अंबेडकर नगर। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के नवनियुक्त सहायक अध्यापक/प्रवक्ता का छः दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य मनोज कुमार गिरि के द्वारा सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम के इन छः दिनों में आप सभी से अनेक विषयों पर चर्चा परिचर्चा की गई, विद्यालय में शिक्षक थे,भूमिका के बारे में भी चर्चा की गई। मुझे आशा है कि आप सभी एक नई ऊर्जा के साथ और जानकारी के साथ अपने-अपने विद्यालयों में जाकर शिक्षण कार्य करेंगे और निश्चित ही यहां प्रदान की गई जानकारी का उपयोग करते हुए शिक्षण को एक नई दिशा की ओर ले जाएंगे। प्रशिक्षण में उपस्थित कुछ शिक्षकों द्वारा प्रस्तुतीकरण भी किया गया। बताया गया कि यह प्रशिक्षण हमारे लिए बहुत उपयोगी रहा। नियुक्ति एवं कार्य भार ग्रहण के बाद हम सीधे अपने कार्यस्थल पर गए हमें यह भी नहीं पता था कि हमें शिक्षण कार्य के अलावा क्या-क्या करना है और कैसे करना है। कई बार अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था, किंतु इस प्रशिक्षण से हमें बहुत सारी जानकारी मिली जो निश्चित रूप से हम सभी के लिए सहयोगी सिद्ध होगी। सभी शिक्षकों ने प्राचार्य एवं समस्त प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया कि सब अपने विषय का प्रस्तुतीकरण बहुत सुगम और सरल तरीके से किया जिससे हम सभी प्रत्येक विषय को बहुत आसानी से और शीघ्रता से समझ सके ।
प्रशिक्षण प्रभारी वीना चौधरी ने बताया कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम के बाद शीघ्र ही जून जुलाई माह में गणित ,विज्ञान और अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण होगा, जिसमें विभिन्न विषय से संबंधित शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।इस अवसर पर अखिलेश कुमार वर्मा, डॉ सुरेश कुमार, डॉ मोहम्मद अफजल,अब्दुल फैजान, डॉ कृष्ण , वीरेन्द्र कुमार वर्मा ,दिनेश कुमार मौर्य,राकेश कुमार वर्मा , नित्येश प्रसाद वर्मा व शशिकांत उपस्थित रहे ।