अम्बेडकर नगर। जिले के राजेसुलतानपुर थानांतर्गत ग्राम कल्यानपुर में नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर जहाँ ग्रामवासियों की कल्पनाओं का साकार स्वरूप तो वहीं इसीग्राम के निवासी और वर्तमान में अपरजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक के दृढ़ संकल्प व स्वप्नों का सफलीभूत आयाम है। यह बात मंदिर में आयोजित शिव प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के यज्ञाचार्य रामनरायन मिश्र तथा मुख्य संरक्षक रवि प्रकाश तिवारी ने कही है।
ज्ञातव्य है कि उक्त ग्राम के प्राचीन शिव माता मंदिर परिसर में भव्य शिव मंदिर के निर्माण की कल्पना ग्रामवासियों ने कई दशकों पूर्व तो अपर जिलाधिकारी सी पी पाठक और उनके मित्रों ने अपने बालपन में की थी,जोकि अब भव्यतापूर्ण निर्माण और उत्कृष्ट आयोजन के साथ नजीर बनकर उभर चुकी है।गौरतलब है कि वर्तमान में उप जिलाधिकारी सदर सुल्तानपुर के रूप में कार्यरत और एडीएम पद पर प्रोन्नत उक्त सी पी पाठक तथा सहारनपुर जिले की सदर तहसील में पदस्थ उनके अनुज सूर्य प्रकाश पाठक ने मंदिर निर्माण के साथ ही साथ भव्य शिव प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ और शिव पुराण प्रवचन तथा आगामी 25 फरवरी को आयोजित वृहद भंडारे की मनोयोग से व्यवस्था की है।हालांकि क्षेत्रीय जनमानस ने भी यथाशक्ति सहयोग किया है किंतु इन दोनों भाइयों के सहयोग के बिना यह कल्पना साकार होनी मुश्किल थी।
ध्यातव्य है कि उक्त अपरजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक के बाबा स्मृतिशेष रामप्रताप शर्मा एक स्वाधीनता सेनानी थे।जिन्होंने आज़ादी की जंग में महात्मा गांधी के साथ बढ़चढ़कर भाग लिया था और जेल यात्राएं की थी।उन्हीं के नक्शेकदम में आज भी उनके सुपुत्र श्रीप्रकाश पाठक तथा पौत्र भी समाजसेवा सहित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं।