अम्बेडकर नगर। टाण्डा परियोजना में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 11वीं वाहिनी के निर्देशानुसार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के साथ मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया। यह अभ्यास एनडीआरएफ टीम के संतोष कुमार, उप कमांडेंट की अध्यक्षता एवं परियोजना प्रमुख बी.सी. पलेई मुख्य, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ) डा० उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (परियोजना) अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय मिश्रा अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान, सी आई एस एफ के उप-कमांडेंट धर्मेन्द्र राजपूत की उपस्थिति में पूर्ण हुआ। इस अवसर पर केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल एंड न्यूक्लियर विषय पर जॉइंट मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। जिसमें सीआईएसएफ के सुरक्षा एवं अग्नि शमन विभाग, एनटीपीसी सेफ्टी विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य के जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग एवं सूचना विभाग ने भाग लिया।
टाण्डा परियोजना की ओर से उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अनुराग सिन्हा एवं वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री एस एन पाण्डेय ने संयोजन किया।