अम्बेडकर नगर। सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़िया चितौना शिक्षा क्षेत्र कटेहरी में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण सिंह पूर्व जिला व्यायाम शिक्षक एवं खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी सुश्री प्रिया पाठक विशिष्ट अतिथि कमल प्रकाश सिंह सेवानिवृत्ति खंड शिक्षा अधिकारी, राम भवन शुक्ला संरक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ, विनय कुमार सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, अनिल कुमार वर्मा महामंत्री जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, अरुण सिंह पूर्व प्रधान, रामू शर्मा ग्राम प्रधान कुड़िया चितौना , शैलेश द्विवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ आदि लोगों की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन माल्यार्पण एवं उनके चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, गणेश वंदना, कुंभ महोत्सव , बालिका शिक्षा, भ्रूण हत्या, नशा बंदी, रिपोर्टर शिक्षा का महत्व राष्ट्रीय गीत कव्वाली आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया अतिथियों का बैज अलंकरण , माल्यार्पण कर इंचार्ज प्रधानाध्यापक रामपलट सिंह द्वारा स्वागत कर कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा सात का साहिल एवं दीक्षा को अभिभावक के साथ पुरस्कृत करते हुए विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत संपन्न हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त दीपाली मौर्य और स्वाति को संयुक्त रूप से मोमेंटो प्रदान करते हुए पुरस्कार प्रदान किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में मंडल स्तरीय में कुश्ती खेल में प्रतिभा करने के लिए अंशू को प्रदान करते हुए सभी बच्चियों को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम अनूप कुमार , अनुराग सिंह रामानंद पांडे नरेंद्र कुमार गौड़ गोवर्धन गुप्ता मनोज राजभर अवधेशमणि मौर्य प्रेम प्रकाश कुमार विजय कुमार तिवारी आदि सैकड़ो अध्यापक और बच्चे अभिभावक एवं सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार वर्मा द्वारा किया गया।