जलालपुर अंबेडकर नगर । भियांव ब्लॉक के सुभाष राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सैदही में केंद्र व्यवस्थापक द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की एवं परीक्षा में सफलता की कामना की गई। केंद्र व्यवस्थापक अवनीश तिवारी ने परीक्षार्थियों के प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि परीक्षार्थियों को निर्भीक होकर एवं संयम से परीक्षा देना चाहिए वह किसी प्रकार की घबराहट में ना आए । प्रश्न पत्रों को ध्यान पूर्वक पढ़ें और उनके उत्तर दें ऐसा करने से परीक्षार्थियों में प्रसन्नता होगी और परीक्षा का कोई बोझ भी नहीं पड़ेगा उन्होंने परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा सभी शिक्षकों माता-पिता का आशीर्वाद उनके साथ रहेगा और वह पूरे मनोयोग से परीक्षा देकर सफलता प्राप्त करें । यही शुभकामना है । मौके पर वाह्य केंद्र व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद स्टेटिक मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र प्रबंधक आलोक पाठक मौजूद रहे