आलापुर अंबेडकर नगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी एवं समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर में स्वाभिमान-स्वमान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त रहें।मुख्य अतिथि त्रिभुवन दत्त ने कहा कि बाबा साहब डॉ०भीम राव अम्बेडकर के द्वारा बनाया हुआ भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।संविधान ही संजीवनी‘ है और ‘संविधान ही ढाल है और यह भी कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा,तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा। स्वाभिमान-स्वमान के माध्यम से ही पीडीए समाज के सदस्य अपनी निर्णायक शक्ति हासिल करके स्वाभिमान से जीने का हक-अधिकार,शक्तिकामी नकारात्मक ताकतों को सांविधानिक जवाब दें पाएंगे। मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त ने बताया कि पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी,पीडीए की एकजुटता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जंगबहादुर यादव ने किया।संचालन जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद ने किया।विशिष्ठ अतिथि के रूप में सदस्य जिला पंचायत अजित यादव एवं विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव रहें।इस मौके ब्लॉक प्रमुख विकास यादव,महासचिव मुजीब अहमद सोनू,सदस्य जिला पंचायत संतोष यादव,जिला उपाध्यक्ष अजय दुबे अंजू, युवा नेता सपा नेता राहुल दत्त यशवर्धन,ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर यादव,अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ विधान सभा अध्यक्ष अनिल कुमार,अखिलेश यादव पपलू,गंगा प्रसाद यादव,जयराम मिश्र,राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी,दिवाकर यादव,विक्रमाजीत यादव,रहमुल्ला खान,साधु यादव,राममूरत गौतम,राम जियावन यादव,सूर्यदेव यादव,कन्हैयालाल यादव प्रधान संजय गौतम,रामनाथ गौतम,रोशनलाल गौतम,रवि गौतम,रामप्रवेश गौतम आदि मौजूद रहें।