Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर साधन सहकारी समिति के सचिव पर अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर कर रूपया...

साधन सहकारी समिति के सचिव पर अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर कर रूपया निकाले जानें का आरोप

0
ayodhya samachar

◆ मामला अन्नावा समिति का


अंबेडकर नगर। साधन सहकारी समिति के सचिव द्वारा अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर कर रूपए निकाले जाने का मामला सामने आया है। अध्यक्ष ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से कर आरोपों के जद में आए सचिव के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाकर कार्यवाही की मांग की है। मामला साधन सहकारी समिति अन्नावा का है। समिति के अध्यक्ष संगम पांडेय ने जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि चन्द्रिका प्रसाद तिवारी समिति के सचिव के पद पर का कार्यरत है। समिति का बैंक खाता जिला सहकारी बैंक लि0 अयोध्या शाखा कटेहरी-में संचालित हैं। सचिव द्वारा बैंक मैनेजर की मिली भगत से बैंक के खाता सं0 002013850000005 एवं खाता सं0 002051100000005 से मेरा फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक से पैसा निकाल लिया गया है तथा कार्यालय पंजिका (चेक रजिस्टर) पर भी मेरे फर्जी हस्ताक्षर किया गया है। इसकी जानकारी मुझे बैंक पहुचने पर हुई । संगम पाण्डेय ने बताया कि सचिव द्वारा एक और कारनामा किया गया है जिसमें संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक सहकारिता अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा पवन तिवारी को साधन सहकारी समिति लि० अन्नावों में आंकिक / विक्रेता के पद पर पदोन्नति के सम्बध अनुमति प्रदान किया गया है। जबकि पवन तिवारी उक्त समिति में कभी भी किसी कर्मचारी के रूप में नियुक्त नहीं रहें है। चन्द्रिका प्रसाद तिवारी सचिव द्वारा फर्जी तरीके से पिछली तिथियों में प्रस्ताव लिखकर उक्त कृत्य को किया गया है।  पवन तिवारी का उक्त समिति का कर्मचारी नहीं होने का सबसे बड़ा प्रमाण यही है कि आज तक उनको समिति से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version