अंबेडकर नगर। मां तिलेसरा देवी पी0जी0 कॉलेज भसड़ा,टांडा में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमाबाई राजकीय महिला पी0जी कॉलेज अकबरपुर की प्राचार्य प्रो0शेफाली सिंह,विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती तारा देवी, संरक्षक राम पूजन प्रजापति, विशिष्ट अतिथि हाजी अब्दुल्लाह,महिला महाविद्यालय के प्रबंधक शाहिद ,महाविद्यालय के निर्देशक प्रदीप राजभर,महाविद्यालय के प्राचार्य वा राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम वा द्वितीय इकाई के कार्यक्रमाधिकारी क्रमशः डॉ0 शिवानी श्रीवास्तव,डॉक्टर अभिषेक पांडे, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/ स्वयंसेविका तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ। महाविद्यालय के प्रबंधक एवं कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती तारा देवी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व बुके देकर स्वागत किया । इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 शिवानी श्रीवास्तव व डॉ0अभिषेक पांडे ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण व पुष्प देकर स्वागत किया। बी एड विभागाध्यक्ष डॉ0 अश्विनी कुमार ,मुख्य नियंता डॉ0 सुशील कुमार ,गृह विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती आशा मौर्य,सुश्री सुनीता ,डॉ0 महफूज अली अंसारी ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। स्वयंसेविका शिखा ,नीतू ,व रेखा ने बैज अलंकरण कर मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका अंजली सिंह, अंजना मौर्य ,नेहा, काजल, वा तान्या ने सरस्वती वंदना के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया ,महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती तारा देवी जी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक / स्वयं सेविकाओं तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर एन0एस0एस0के द्वारा छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व में विकास व सामाजिक कार्यों द्वारा प्रेरणा लेने पर जोर दिया ,किसी भी राष्ट्र का विकास राष्ट्र के युवा पीढ़ी पर ही निर्भर करता है। इस युवा पीढ़ी से समाज में सहयोग व सद्भावना लाना अनिवार्य है समाज की कुरीतियों को दूर करके एक सुंदर समाज व संबल राष्ट्र का निर्माण संभव है। व्यक्तित्व परीक्षण के लिए मुख्य अतिथि ने राजा के द्वारा किए गए नियुक्ति के लिए मुनादी की कहानी को बताया। उपस्थित जनसमूह ने कहानी सुनकर करतल ध्वनि से मुख्य अतिथि जी के भाषण का स्वागत किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य व कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय सेवा के द्वारा छात्र/छात्रा अपने अंदर के झिझक को छोड़कर समाज में अपनी सहभागिता प्रस्तुत करते हैं,मैं नहीं आप,की भावना जब छात्र/छात्रा में आ जाती है तो व्यक्ति के अंदर का अहम समाप्त हो जाता है जिससे वह व्यक्ति जीवन के कठिन पथ पर सरलता से बढ़ता जाता है । कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 अभिषेक पांडे ने मुख्य अतिथि व उपस्थित गणमान्य लोगों का आभार प्रकट किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/ स्वयंसेविका पुनीता मौर्य ,सोना राजपूत, अतुल, प्रवेशचंद्र ,विकास, विवेक, संध्या ,रोशनी वर्मा, शुभम वर्मा, श्रेया आदि ने अपने-अपने गीत,नृत्य व आंचलिक परिचर्चा नाटक के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम का संचालन राम अशोक व डॉ0 महफूज अली अंसारी ने किया।