Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर बिना मान्यता के संचालित हो रहा है स्कूल, शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी...

बिना मान्यता के संचालित हो रहा है स्कूल, शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से

0

◆ पूर्व में अधिकारीयों ने जॉच कर बंद करवाया था स्कूल


अंबेडकर नगर। नौनिहालों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार हर रोज नए नए प्रयास कर रही है। छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ कॉपी किताब ,स्टेशनरी, यूनिफार्म, भोजन आदि  मुफ्त दिए जा रहे हैं। वही कुछ ऐसे भी विद्यालय हैं जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अधिकारियों के संरक्षण में बिना मान्यता के संचालित हो रहे ऐसे विद्यालय बिना मानक के धड़ल्ले से चल रहे हैं।

मामला जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के बड़ेपुर (लखनिया) गांव से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि यहां स्वर्गीय राम आसरे स्मारक शिक्षण संस्थान के नाम से बिना मान्यता के विद्यालय संचालित किया जा रहा है।

    उक्त गांव की शिकायतकर्ता रेनू गुप्ता ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत देकर विद्यालय के बिना मान्यता के संचालित होने का आरोप लगाया है,व जांच की मांग की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त विद्यालय शिक्षा के किसी भी मानदंडों पर खरा नहीं उतरता। न तो यहां  मानक के अनुरूप भवन बने हैं। और न ही खेल का मैदान है, और न ही बाउंड्री है। स्कूल से संबंधित सुविधा के नाम पर विद्यालय में कुछ भी नहीं है।

    इसके बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में यह  विद्यालय फल फूल रहा है। पूर्व में भी इसकी शिकायत की गई थी। उस समय अधिकारियों ने इसे बंद करा दिया था । लेकिन यह विद्यालय पुनः संचालित हो रहा है। शिकायत के बाद भी विद्यालय संचालन के विरुद्ध कोई जांच व कार्रवाई न होने से अधिकारियों की सांठगांठ की बू आ रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए हैं।

   आरोप है कि कई वर्षों से करीब पांच बिस्वा जमीन में कक्षा एक से लेकर आठ तक विद्यालय संचालित हो रहा है। शिकायत के बाद भी अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। शिकायतकर्ता ने उक्त विद्यालय के संबंध में जन सूचना के तहत कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। आरोप है प्रबंधक के द्वारा संचालित हो रहे गैर मान्यता प्राप्त उक्त विद्यालय में शिक्षा के अलावा कई तरह की अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है।

जिसकी जांच कराने की मांग की गई है। इस विषय में बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह से बात की गईं तो उन्होंने बताया कि यदि बिना मान्यता के संचालित हो रहा है तो दोबारा इसकी जांच करा कर इसे बंद भी किया जाएगा। वहीं इस विषय में स्कूल के संचालक से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version