Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर कन्या सुमंगला योजना के तहत छः किस्तों में दिए जायेंगे रूपये

कन्या सुमंगला योजना के तहत छः किस्तों में दिए जायेंगे रूपये

0
ayodhya samachar

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कन्या सुमंगला योजना धनराशि वितरण की प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म होने पर दो हजार एक मुश्त,द्वितीय श्रेणी बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त एक हजार एक मुश्त, तृतीय श्रेणी कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त दो हजार,चतुर्थ श्रेणी के तहत कक्षा छ: बालिका के प्रवेश के उपरान्त दो हजार रुपए, पंचम श्रेणी के तहत कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त तीन हजार रूपये, छठवीं श्रेणी ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा 12वी उत्तीर्ण करके स्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो उन्हें पांच हजार रूपये दिया जायेगा। कन्या सुमंगला योजना के लिए जरूरी है कि लाभार्थी का परिवार प्रदेश का निवासी हो तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो, जिसमें राशन कार्ड / आधार कार्ड / वोटर पहचान पत्र / विद्युत / टेलीफोन का बिल मान्य होगा। लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख हो। किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।

लाभार्थी के परिवार का आकार परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों। किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकायें ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ मिलेगा। यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुये अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होंगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कन्या सुमंगला से संबंधित लाभार्थियों का डाटा लंबित न रखा जाए। ससमय निस्तारित किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी , जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version