अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप बच्चो, गर्भवती, धात्री, किशोरियों महिलाओं को पोषण स्तर में सुधार लाने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाए और निरंतर निगरानी की जाय।कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करके नियमित सुविधाए उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य में सुधार लाने के साथ ही ई-कवच पोर्टल में भी फीड कराया जाय ताकि उन बच्चों की परस्पर निगरानी किया जा सके। पोषण से सम्बंधित सभी बिन्दुओ में बिंदुवार समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, समस्त सी डी पी ओ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।