अयोध्या। इंडियन आइडल सीजन-13 का खिताब जीतने के बाद ऋषि सिंह अपने ग्रह जनपद अयोध्या के खवासपुरा पहुँचे।अयोध्या पहुँचने के बाद सबसे पहले उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में इंडियन आइडल की टॉफी के साथ दर्शन पूजन किए। ऋषि सिंह के अयोध्या आने की सूचना मिलते ही सुबह से ही ऋषि सिंह के घर के बाहर उनके प्रशंसकों का तांता लगा रहा। ढोल और नगाड़ों के साथ लोग देर रात तक ऐसी का इंतजार करते रहे।और जैसे ही ऋषि घर पहुँचने समर्थकों ने ढोल नगाड़े पटाखे जलाकर ऋषि का स्वागत किया।19 वर्षीय ऋषि सिंह अयोध्या के खवासपुरा मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनकी स्कूलिंग फैजाबाद के द कैंब्रियन स्कूल से हुई है। मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले ऋषि के पिता राजेंद्र सिंह सरकारी कर्मचारी हैं और माता अंजलि सिंह गृहिणी हैं। ऋषि ने सिंगिंग के लिए किसी तरह की प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है। वह गुरुद्वारे और मंदिरों में गाना गाया करते थे।2019 में ऋषि ने इंडियन आइडल के 11वें सीजन में भी हिस्सा लिया था। मगर वह चौथे राउंड के बाद बाहर हो गए थे। देश के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में उनकी गायकी की तारीफ भी की। कोहली उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। मीडिया के द्वारा उनकी माँ से ऋषि और विदीप्ता के सवाल पर वह अपनी सहमति दिखाती नज़र आई उन्होंने कहा दोनों अगर आपस मे प्यार करते है तो मुझे कोई एतराज नही वही ऋषि के पिता को घर मे काम करने वाली और सुंदर और सुशील बहु की इच्छा जताई।