◆ 3 नवंबर को अवध मैरिज लान बसखारी में संपन्न होगा सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम
बसखारी अंबेडकर नगर। आगामी 3 नवंबर को प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए निर्धारित रजिस्ट्रेशन कराने के बाद चयनित हुए अंतिम लिस्ट के जोड़ों एवं अभिभावकों की एक बैठक हिंदुस्तान मैरिज हॉल में बुधवार को सम्पन्न हुई। जिसमें ट्रस्ट के द्वारा की गई तैयारी एवं व्यवस्थाओं के बारे में आयोजन में सहभागिता निभाने वाले वाले परिवारों को तैयारी एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई।
