अयोध्या। श्री राम दर्शन यात्रा में बुधवार को बारह आस्था स्पेशल ट्रेन से हजारों रामभक्त रामलला के दर्शन की आस मन में लिए देश के विभिन्न हिस्सो से राम नगरी पहुंचे। स्टेशनों में पुष्पवर्षा, घंटा-घडियाल, शंख की मंगल ध्वनि के मध्य तिलक लगा कर सभी राम भक्तों का अभिनंदन किया गया। आस्था स्पेशल ट्रेनों से पहुंचे रामभक्तों के जय श्रीराम के जयघोष से रेलवे स्टेशन गुंजामान हो गया।
सलारपुर स्टेशन पर तेलंगाना तथा महाराष्ट्र से ट्रेन पहुंची। जहां इं.रणवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, अंकुर सिंह, वीरसेन का आशीष श्रीवास्तव द्वारा रामभक्तों का स्वागत किया। अयोध्या धाम स्टेशन पर तमिलनाडू, राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा गोवाहाटी से आस्था स्पेशल गाडियों से राम भक्त यहां पहुंचे।
अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर जम्मू कश्मीर तथा गाजियाबाद से ट्रेन पहुंची। कटरा रेलवे स्टेशन पर पश्चिम बंगाल के वर्धमान , अगरतला, तथा पश्चिम बंगाल के सियालदाह से गाड़िया पहुंची। दर्शन नगर रेलवे स्टेशन पर उड़ीसा से गाड़िया पहुंची।
जम्मू कश्मीर के रामभक्तों को हनुमान गुफा तथा अन्य गाड़ियों से आए राम भक्तों को नव्य अयोध्या में बनी टेंट सिटी बसों द्वारा भेजा गया।