जलालपुर, अंबेडकर नगर। घर में कार्य करते समय बिजली की चपेट में आने से राजगीर की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। शव गांव आते ही ग्रामीणों ने शव को अकबरपुर शाहगंज रोड पर रख दिया, जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने कडी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खुर्द गांव का है। गांव निवासी गुड्डू राजभर जो राजगीर का काम करता था और बुधवार सुबह गांव में ही बंशी राजभर के यहां मकान में कार्य करने के लिए गया था। जहां घर के ऊपर से हाई वोल्टेज के तार जा रहे थे कार्य करते समय अचानक बिजली की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर मौत हो गई मृतक के पिता की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी और यह अपने परिवार का अकेला चिराग था इसके पास तीन पुत्रियां हैं। इस घटना से पूरे गांव व परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची मालीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मौत के बाद बिजली विभाग भी मौके पर पहुंचा जहां से राजगीर की मौत के बाद खुले हाई टेंशन तार को उतरवा दिया लोगों की माने तो घर के ऊपर से गुजर रहे तार को हटाने के लिए मकान मालिक द्वारा कई बार शिकायत किया गया लेकिन विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया और राजगीर के मौत होते ही विभाग आनन फानन में तार उतरवा दिया। पोस्टमार्टम के पश्चात जब शव गांव पहुंचा तो ग्रामीण व परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर शाहगंज अकबरपुर रोड पर शव को रखकर जाम कर दिया। जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे काफी समझाने बुझाने के बावजूद भी जाम को पुलिस खुलवाने में असफल रही। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने काफी देर तक समझा बूझाकर और उनके मांगों पर आश्वासन दिलाते हुए जाम को हटवाया। यह जाम लगभग घंटे भर लगी रही । मौके पर मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रभा कांत तिवारी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।