अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन तथा पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य मंत्री लघु सिचाई योजनान्तर्गत पूर्व निर्मित उथले नलकूपों पर डीजल पम्पसेट का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य मंत्री लघु सिचाई योजनान्तर्गत पूर्व निर्मित उथले नलकूपों पर डीजल पम्पसेट का वितरण कुल 108 कृषकों (सामान्य जाति के 26 और अनुसूचित जाति के 82 ) को किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मीडिया के समक्ष उपस्थित कृषकों से संचालित योजना से प्राप्त होने वाले लाभ /सुविधाओं के बारे में उनके अनुभव साझा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराकर आय को दोगुना करने हेतु सहायता दी जा रही है। इस योजना में कृषकों का हौज निर्माण एवं पंपसेट वितरण का कार्य किया जाता है।अनुसूचित जाति के कृषकों को लागत का 90% सीमांत कृषकों को लागत का 70% एवं लघु कृषकों को लागत का 50% अनुदान अनुमन्य है। लाभान्वित कृषक योजनाओं से संतुष्ट एंव अत्यधिक उत्साहित दिखे एंव शासन द्वारा संचालित योजना के लिए सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किये।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ,परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए० दिलीप सोनकर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई के साथ लघु सिंचाई विभाग के समस्त अवर अभियन्ता एंव बोरिंग टेक्नीशियन उपस्थित रहें।