Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु शासन में प्रस्ताव प्रेषित

औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु शासन में प्रस्ताव प्रेषित

0

अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अविनाश सिंह के प्रयास  द्वारा जनपद में औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी तहसील क्षेत्र अकबरपुर के ग्राम सस्पना, खानजहांपुर में महत्वाकांक्षी परियोजना अंबेडकरनगर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना हेतु लगभग 500 एकड़ भूमि जिसमें राज्य सरकार की भूमि भी शामिल है का पूर्व में भौतिक निरीक्षण करने के उपरांत बीते नौ अगस्त को औद्योगिक विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश सरकार एवं यूपीआईडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लखनऊ पहुंचकर मुलाकात कर प्रस्तावित औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना हेतु चिह्नित भूमि के प्रस्ताव को प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पूर्व से एन०टी०पी०सी० की यूनिट, एक सीमेन्ट फैक्ट्री एवं कई पावरलूम तहसील टाण्डा में सुचारू रूप से वर्तमान में संचालित है। यह जनपद वर्तमान में पूर्वाचल एक्सप्रेसवे से लिंक है तथा दूसरी तरफ अयोध्या से स्टेट हाइवे से लिंक है। भविष्य में जनपद अयोध्या में श्री राम मन्दिर की स्थापना से आधारभूत संरचना का विकास व पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे जनपद में होटल उद्योग सहित कई प्रकार के उद्योगों के पनपने की असीम सम्भावना है । पावलूम का हब होने के कारण कई बड़े कपड़ा उद्योग स्थापित किये जा सकते है।

औद्योगिक विकास प्राधिकरण  हेतु प्रस्तावित स्थल  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लगभग 7 किलोमीटर और जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर है। इस प्राधिकरण की स्थापना से जनपद, राज्य स्तरीय एवं अन्य प्रदेशों के उद्यमियों को यहां आकर औद्योगिक इकाई लगाने में काफी आसानी होगी तथा यहां के लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही जनपद का चौमुखी विकास होगा।

साथ ही साथ जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर जनपद में औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना हेतु तहसील आलापुर एवं जलालपुर में प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता एवं संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा किया गया, जिसमें गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के निकट, पदमपुर, लहटोरवा चौकी के निकट, नेवरी, कटरा पहलवान आदि स्थलों का निरीक्षण किया गया। भूमि की उपलब्धता के आधार पर अंतिम निर्णय जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा । इस संबंध में जिलाधिकारी एवं संबंधित उप जिला अधिकारी द्वारा पूर्व में बैठक भी की जा चुकी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान शासन की विकासवादी मंशा को फलीभूत करने के उद्देश्य से  शासन के निर्देशानुसार राजस्व ग्राम सस्पना, खानजहाँपुर, जगदीशपुर मुस्लिमपुर व बेवाना परगना व तहसील अकबरपुर,में औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रयोजनार्थ भूमि कुल लगभग 362.56530 (895.934 एकड़ 1433.43 वीघा) का सर्वे / चिन्हांकन अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, तहसीलदार अकबरपुर की उपस्थिति में किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version