जलालपुर अंबेडकर नगर। नगर स्थित अति प्राचीन प्रसिद्ध मठिया मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्ताव को भेजा गया है। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी ने मठिया मंदिर पहुंच कर जायजा लिया । बताते चलें कि नगर स्थित मठिया मंदिर काफी दिनों से विकास की बाट जोह रहा है लेकिन जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की अनदेखी के चलते विकास नहीं हो पा रहा था वहीं अब नगर पालिका द्वारा मंदिर के सौंदरीकरण हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह को प्रस्ताव भेज कर मांग किया गया है। बुधवार को उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह नगर पालिका के ईओ यदुनाथ के साथ मंदिर पर पहुंचकर विस्तृत रूप से जायजा लेते हुए लोगों से विचार विमर्श किया। जानकारी के अनुसार इस परिसर में सत्संग भवन, परिसर में पत्थर इंटरलॉकिंग, स्नान घर तथा महिलाओं के वस्त्र चेंजर रूम आदि शामिल है । उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि नगर के विकास में कहीं भी कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा जाएगा जहां भी आवश्यकता होगी उसके विकास हेतु प्रयास किए जाएंगे । मौके पर मौजूद भाजपा नेता देवेश मिश्रा ने नगर के विकास हेतु तमाम सुझाव दिए साथ ही के नगर शिवाला घाट के सौंदरीकरण हेतु उप जिलाधिकारी के समक्ष अपनी मांग रखी। इस मौके पर नगर पालिका बड़े बाबू आज्ञाराम वर्मा लेखपाल रजनीश ,रमेश ,शुभम जायसवाल ,आशीष सोनी,अमित, सुमित समेत तमाम नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।