◆ कलश पूजन के किए उमड़े भक्त
अंबेडकर नगर। श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर में आगामी 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक होगा। जन जन के मन मे बसने वाले श्रीराम के प्रति हम सब अपने खुशियों का प्रदर्शन भव्य रूप से करें। उस दिन हम सब अपने अपने घरों पर कम से कम पांच दीपक जलाएं।भगवा ध्वज लगाकर घर के निकट के मन्दिरो पर हनुमान चालीसा,सुंदर कांड,भजन कीर्तन कर पूरे देश में एक बार फिर दीपावली मनाने में अपनी अपनी भूमिका निभाने का कार्य करें। त्रेता युग में प्रभु श्री राम 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटे थे।
