Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

0

अंबेडकर नगर।  विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम अग्रणी जिला बैंक कार्यालय द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा अकबरपुर शाखा में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नेवी के गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर परमिंदर कुमार, मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित  हवलदार देवी प्रकाश सिंह की पत्नी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

        गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर परमिंदर कुमार ने अपने ऑपरेशन के अनुभवों को साझा किया। अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता ने विभाजन विभीषिका के बारे में विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान विस्थापन का दर्द झेलने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। कार्यक्रम के दौरान जनपद के मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित  शहीद सिपाही धनुषधारी सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी धर्मराज ग्राम सेखूपुर, अभय राज सिंह ग्राम सुरहूरपुर, राम उजागिर पांडेय ग्राम निजामपुर को भी याद किया गया। इस अवसर पर बड़ौदा आरसेटी निदेशक अजय कुमार वर्मा, क्षेत्रीय कार्यालय से मोहम्मद तौसीफ, संदीप, अजय, योगेश सहित अन्य अधिकारी व उपभोक्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version