अयोध्या। आठवें दीपोत्सव के आयोजन को लेकर 37 इण्टर कालेजों के प्राचार्यों व उनके प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया। पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दीपोत्सव नोडल समन्वयक प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि राम की पैड़ी के 55 घाटों पर 25 लाख दीए प्रज्ज्वलित किए जायेंगे। जिसके लिए घाटों पर 28 लाख दीए सजाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि दीपोत्सव के विश्व कीर्तिमान के लिए विवि परिसर सहित 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज, 40 एनजीओ के 30 हजार स्वंयसेवक लगाये जायेंगे। सभी घाटों के मैपिंग का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है। 20 अक्टूबर तक मार्किंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने ने प्राचार्यो एवं प्रतिनिधियों को बताया कि राम की पैड़ी के सभी घाटों पर 16 गुणे 16 ब्लाक में 30 एमएल दीए में 30 एमएल सरसों को इस्तेमाल किया जायेगा। इसके लिए स्वयंसेवकों को एक लीटर का बोतल दिया जायेगा। घाट प्रभारी की देखरेख में बड़ी सावधानी से दीए में तेल डालेंगे। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव में सहभागिता के लिए पंजीकरण का कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। 20 अक्टूबर से स्वयंसेवकों का आईकार्ड का वितरण शुरू कर दिया जायेगा। 24 अक्टूबर से घाटों पर सामग्री पहुचाने व 25 अक्टूबर से स्वयंसेवकों द्वारा घाटों पर दीए लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। 29 अक्टूबर से घाटों पर लगे दीए की गणना होगी। वही 30 अक्टूबर को घाटों पर लगे दीयों में बाती, तेल डालना व प्रज्ज्वलन करके विश्व रिकार्ड बनायेंगे।
इस प्रशिक्षण में डॉ. अनुराग सोनी व डॉ. संदीप रावत ने पीपीटी के माध्यम से घाटों की मार्किंग, दीयों को बिछाना, बाती लगाना, दीपों में बोतल से तेल डालना, खाली तेल के बोतल को गत्ते में डालना, दीपो को तय समय पर जलाना व अनुशासन में रहते हुए दीपोत्सव स्थल छोड़ने का प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में इण्टर कालेज के नोडल डॉ. बंसत कुमार, इंजीनियर अंकित श्रीवास्तव सहित इण्टर कालेजों के प्राचार्यों एव प्रतिनिधि मौजूद रहे।