अयोध्या। प्रभु झूलेलाल चालीहा महोत्सव क आगाज हो गया। इस अवसर संत नवल राम दरबार में 40 दिवसीय आरती प्रारंभ हुई। सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मंध्यान ने कहा कि माना जाता है कि जो भक्त प्रभु झूलेलाल जी की चालीस दिन नित्य पूजा आरती में शामिल होता है प्रभु झूलेलाल जी उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करते हैं। उन्होंने कहा कि 40 दिनों तक चलने वाली आरती 12 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन श्रद्धाभाव से मनाई जाएगी।
सरक्षक ओम अंदानी ने बताया कि चालीहा साहिब की महाआरती 20 अगस्त को होगी और 21 अगस्त को शोभायात्रा निकाली जाएगी और 19 अगस्त को सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। संस्था उपाध्यक्ष अमृत राजपाल ने कहा कि 40 दिनों तक चलने वाली आरती के 15 वर्ष पूर्ण होकर 16 वां वर्ष प्रारंभ हुआ। चालीहा महोत्सव को देश व विदेश के सिंधी समाज बड़े धूमधाम से मनाते है और सभी सुख समृद्धि की कामना भी करते है। संत नवल राम दरबार में चालीहा महोत्सव में प्रतिदिन साई भावन दास भगत व भक्ति करने वाले कपिल हासानी, नवलराम, बबू सेवादारी ,पिंटू आदि का विशेष योगदान रहता है। उक्त अवसर पर सिंधु सेवा समिति के संरक्षक ओम अंदानी, गिरधारी चावला, महासचिव जे.पी.क्षेत्रपाल, लधाराम रामानी, ओम मोटवानी,नरेंद्र क्षेत्रपाल, कैलाश लखमानी, ओम प्रकाश ओमी, सौरभ लखमानी, कैलाश साधवानी, सिंधी समाज के मुखिया गण हरीश मंध्यान ,मुखिया धर्मपाल रावलानी, मुखिया अशोक मंध्यान, मुखिया राजा हेमनानी, मुखिया दीप चंद, सेवक राम रामानी ,शकर राजपाल ,राजू रामानी, कमल रावलानी, मनीष मंध्यान, कमल राहेजा, प्रभु दास अंदानी, कपिल कोटवानी, नीरज पंजवानी, ठाकुर दास, सुरेश कुमार भारतीय , दिलीप खटवानी, कैलाश मंध्यान व सपना राजपाल, मुस्कान सावलानी, प्रिया वलेशाह, माला खत्री, कामना मंध्यान, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।