Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या डाक जीवन बीमा सुरक्षा कवच के साथ साथ धन संचय में भी...

डाक जीवन बीमा सुरक्षा कवच के साथ साथ धन संचय में भी लाभदायक: हरे कृष्ण यादव

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर फायर स्टेशन पर में खंडासा, कुमारगंज, मिल्कीपुर, इनायतनगर, शाहगंज, बारुन, अछोरा, कुचेरा, हैरिंगटनगंज के शाखा पोस्टमास्टरों के साथ बैठक में मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने 8 जनवरी को डाक जीवन बीमा महाअभियान की सफलता के लिए बैठक की। इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने बताया कि 8 जनवरी को मण्डल के सभी डाकघरों में एक साथ डाक जीवन बीमा का महाअभियान चलाया जा रहा है । जिसमें डाक कर्मी अपने क्षेत्र के अध्यापक, पुलिस कर्मी, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील के साथ-साथ स्नातक डिग्री धारकों से सम्पर्क कर भारत सरकार के डाक जीवन बीमा योजना का लाभ दिलवाने के लिए खूबियों से रूबरू करवाते हुए बीमा पॉलिसी करने का लक्ष्य होगा।

इस दौरान प्रवर अधीक्षक ने कहा कि आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए प्राइमरी अध्यापक, पुलिस कर्मियों को पीएलआई में सबसे अधिक फायदा है डाक जीवन बीमा सुरक्षा कवच के साथ-साथ धन संचय में भी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि पोस्टल इंश्योरेंस का दायरा इसलिए बढ़ाया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सामाजिक सुरक्षा का कवच मिल सके, पोस्टल इंशोरेस के साथ डाक विभाग का भरोसा जुड़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा में बिचौलियों की कोई जगह न होने के कारण किश्त कम है और भुगतान अधिक है साथ ही इसका प्रीमियम प्राइवेट बीमा कंपनियों से ही नहीं बल्कि सभी बीमा कम्पनियों से भी कम है। भारत सरकार की यह योजना सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों के लिए लाभदायक है इसका लाभ सभी को लेना चाहिए जिससे अल्प बचत के साथ आयकर में छूट भी है जो कर्मचारियों के भविष्य को सँवारने में अहम भूमिका निभायेगा।

    मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस डाक जीवन बीमा योजना पर अन्य खर्चों को कम करके अधिक से अधिक भुगतान लाभ ग्राहक को दिया जाता है साथ- साथ प्रत्येक माह किसी भी डाकघर में आसान किश्त जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराया गया वार्षिक, अर्द्ध वार्षिक किश्तों को जमा करने पर छूट भी दिया जाता है। अन्य किसी भी बीमा कम्पनियों से कम किश्त एवं अधिक बोनस देय है। मतलब आपका पूरा पैसा आपके पॉलिसी में तथा आयकर में छुट व लोन की भी सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान निरीक्षक अमित कुमार, राघवेंद्र सिंह, घनश्याम पांडेय, शिवाकांत, मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र शाखा पोस्ट मास्टर आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version