जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के कैथा गांव में झटका मशीन के करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत के मामलें में पुलिस ने खेत मालिक के विरुध्द गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार को कैथा गांव निवासिनी शोभावती पत्नी ओमप्रकाश 55 वर्ष गांव की महिलाओं के साथ गांव के ही रक्षा राम वर्मा के खेत में बथुवा तोड़ने गयी थी। इसी दौरान खेत में जानवरों से सुरक्षा के लिए लगायी गयी झटका मशीन के करंट की चपेट में आगयी और बेहोश होकर गिर पड़ी। साथ रही अन्य महिलाओं ने इस की सूचना परिजनों व ग्रामीणों को दिया मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में उसे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर भर्ती कराया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामलें में मृतका के पुत्र हृदय की तहरीर पर खेत मालिक रक्षा राम वर्मा के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते आरोपी रक्षाराम को जेल भेज दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।