Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जाली तोड़े जाने से बही मछलियों के मामले में पुलिस ने दर्ज़...

जाली तोड़े जाने से बही मछलियों के मामले में पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा

0
ayodhya samachar

जलालपुर अम्बेडकर नगर। खबर का असर हुआ ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पांच करोड़ रुपये की बारिश में मछली बहने के मामलें में पुलिस ने राजस्व निरीक्षक, प्रधान प्रति निधि समेत 15 ज्ञात व दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध संपत्ति नुकसान सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण तहसील जलालपुर अंतर्गत मरहरा गांव का है। इसी तहसील के दूसरे ग्राम पंचायत अमोला बुजुर्ग निवासी राम शकल ने मरहरा गांव स्थित तालाब का 2022 मे मछली पालन का पट्टा लिया था। क्षेत्राधिकारी को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि मैने तालाब में 37 कुंतल मछली का बीज पालन के लिए डाला था।इन बीज से वर्तमान में कुल आठ करोड़ रुपए कीमत की मछली तैयार होती। मगर बीते एक अक्टूबर को मछलियों को बहने से रोकने हेतु तालाब क्षेत्र में सड़क किनारे जाली लगायी गयी थी।बीते दिन हुई बरसात के दौरान प्रधान प्रतिनिधि अजय गोस्वामी के नेतृत्व में पहुंचे दो दर्जन ग्रामीणों ने जाली को तोड़ दिया जिससे पांच करोड़ रुपये की मछली बह गई। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज देते हुए हत्या करने की धमकी देने लगे।क्षेत्राधिकारी के आदेश पर पुलिस ने राजस्व निरीक्षक जगदीश चंद्र, प्रधान पति अजय गोस्वामी,विजय प्रकाश,अख्तर खान,जमा ल अहमद,जावेद खान,जमालू पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र गिरीश समेत कुल 15 ज्ञात व 10 से 12 अज्ञात के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।


क्या है प्रकरण


बीते सप्ताह अचानक हुई बरसात से मरहरा समेत आधादर्जन गांव में पानी जमा हो गया। गांव में पानी घुसते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया।ग्रामीणों ने मरहरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व अन्य के साथ तहसील पहुंचे और घर आदि में घुस रहे पानी का वीडियो दिखाया और पट्टा धारक द्वारा पानी बन्द किये जाने का आरोप लगा कर शिकायत पत्र दिया। इस के बावजूद तहसील प्रशासन द्वारा जल निकासी का कोई प्रबन्ध नही किया गया। जमा पानी की निकासी के लिए ग्रामीण एमएल सी हरिओम पांडेय से मिले। हरिओम पाण्डेय की फटकार के बाद पहुंचे राजस्व निरीक्षक व पुलिस ने पानी भहाव में अवरुद्ध बनी जाली को निकाल दिया। पूरे गांव में जमा पानी निकल गया।


10अक्टूबर से शुरू होगा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन


क्षेत्राधिकारी के आदेश पर दर्ज किये मुकदमे से आहत नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष चलाकू पाल ने कहा कि प्रशासन को किसानो के विरुद्ध कोई कार्यवाही न करने की मांग की गयी थी लेकिन किसानों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है अब हम सब 10अक्टूबर से तहसील परिसर मे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।  कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले मे मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version