जलालपुर अंबेडकर नगर। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध एससी/ एसटी, मारपीट ,छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रकरण कटका थाना क्षेत्र के दुल्हूपुर गांव का है । जानकारी के अनुसार गांव निवासिनी कौशल्या देवी ने दो पक्षों के बीच हो रहे मारपीट में बीच बचाव करने गई थी। उस समय वहां मौजूद मुज्जमिल, रुस्तम, जावेद आदि ने जाति सूचक गाली गलौज देकर मारपीट व अश्लील हरकत किया। बीते 20 जुलाई को सुबह बजे पीड़िता अपने घर से सैयद नादिर हसन के घर गई हुई थी सैयद नादिर हसन अपना रुपया विपक्षीगढ़ मुज्जमिल आदि से मांग रहे थे इसी पैसे को लेकर दोनों के बीच वाद विवाद हो रहा था जिसे पीड़िता समझाने बुझाने गई थी । आरोप है कि उक्त तीनों लोग प्रार्थिनी को लात घूँसों से मारने पीटने लगे तथा जाति सूचक गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। मुज्जमिल ने प्रार्थिनी के साथ अश्लील हरकत करते हुए नाजुक अंग दबा दिया और कहा कि फर्जी मुकदमा में फंसा देंगे। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे आहत न्यायालय में वाद दायर कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। अदालत ने कटका पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया था। थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।