Home News सनबीम की घटना में पुलिस खुलासे की करीब, मौत की मिस्ट्री बन...

सनबीम की घटना में पुलिस खुलासे की करीब, मौत की मिस्ट्री बन रही है सबसे बड़ी पहेली

0

◆ सीसीटीवी फुटेज, छात्रा के मोबाइल, प्रत्यक्षदशियों का बयान सुलझा रहा है मिस्ट्री को


◆ अब तक करीब 50 से अधिक लोगो से हो चुकी है पूछताछ, पूरी तस्वीर आ रही है सामने


अयोध्या। सनबीम की घटना में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गयी है। सीन रिक्रियेशन, मोबाईल व फारेसिंक रिपोर्ट से लगभग यह पहेली लगभग सुलझ गयी है। पुलिस अब लीगल एक्सपर्ट की राय ले रही है। जनाक्रोश को देखते हुए पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है। वहीं जांच को लेकर लखनऊ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर एक एक बिन्दु को खंगाल रही है। लखनऊ की टीम के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए सनबीम स्कूल को पूरी तक सुरक्षा घेरे में तब्दील किया गया है।

                        सोमवार को एसआईटी ने सनबीम स्कूल में मामले से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को विद्यालय बुलाकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ दोपहर करीब ढाई बजे से शुरु होकर रात ढाई बजे तक चलती रही। पूछताछ के दौरान किसी को भीतर जाने की परमीशन नहीं थी। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद सभी स्टाफ, बिटिया को इलाज के लिए ले जाने वाले लोगो से पुलिस ने पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना को लेकर सभी साक्ष्य संकलित कर लिया है। फारेंसिक टीम व सीन रिक्रियेशन के माध्यम से पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है। कि लड़की तीसरी मंजिल तक कैसे पहुंची। क्या उसके साथ कोई और भी था। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने भी साक्ष्य इकठ्ठा किये है। वहीं सुबह स्कूल में मौजूद बच्चों से भी पुलिस ने घटना के बारें में जानकारी ली। वहीं पूरे मामले में आगे की कारवाई के लिए पुलिस लीगल एक्सपर्ट की राय भी ले रही है। जिस कारण से पुलिस पूरी ताकत से मामले को कोर्ट में प्रस्तुति करे। कोर्ट में मामले को प्रस्तुत करने के बाद पुलिस द्वारा प्रस्तुत की गयी विवेचना हर एंगल पर सही साबित हो।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version