जलालपुर अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन पर जलालपुर पुलिस द्वारा चलाये गये वारंटियो के विरुद्ध अभियान में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। जलालपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक गुलाम रसूल अपने हमराहियों राम किशोर सिंह, नागेंद्र यादव, राहुल यादव, रविंद्र यादव, धनंजय यादव ,हरकिशन सिंह द्वारा वारंटियो की तलाश करते हुए दबिश दी गई तो यह सभी घर पर मौजूद मिले जिन्हें गैर जमानती वारंट का हवाला बताते हुए अभियुक्त मूलचंद, सुनील कुमार, पन्नालाल ,अंबिका प्रसाद, ओमप्रकाश तथा अनिरुद्ध निवासी जैनापुर तथा बिशुनपुर कन्नूपुर थाना जलालपुर को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेते हुए न्यायालय भेज दिया । कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को हिरासत में लेते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।