जलालपुर अंबेडकर नगर। कोतवाली परिसर में तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए शांत प्रिय ढंग से त्योहारों को मनाने की अपील किया। तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने कहा कि आपसी भाई चारे के साथ अपने-अपने त्यौहार को मनाये कोई किसी के त्यौहार में किसी प्रकार का दखल नहीं देगा। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नवरात्र त्यौहार में किसी भी कीमत पर मीट आदि की दुकान नहीं लगेगी जो भी मीट का दुकान लगाते हुए पाया जाएगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर अध्यक्ष संदीप गुप्ता, मानिकचंद सोनी, कृष्ण कुमार कसौधन, गुलाब रब्बानी, नन्हे प्रधान, प्रहलाद शर्मा सुमेत तमाम लोग मौजूद रहे।