अंबेडकर नगर । जलालपुर कोतवाल और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय पशु तस्करों को लगभग तीन दर्जन गोवंशों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पशुतस्करों में दो इनामिया थे। पुलिस ने पशु तस्करों के पास से दो अदद चाकू भी बरामद किया है। पशु तस्करों द्वारा प्रयोग में लाई जा रही एक ट्रक, दो पिकअप, एक स्कार्पियो,एक बोलेरो को सीज कर दिया है। पकड़े गए पांच पशुतस्करों में से दो के विरुद्ध कई थानों में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था,दोनो गैंगेस्टर एक्ट में वांक्षित थे। पुलिस ने पकड़े गए पशुतस्करो के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी जलालपुर देवेन्द्र कुमार के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक जलालपुर सन्त कुमार सिंह के नेतृत्व उ0नि0 वेद प्रकाश यादव व उ0नि0 विनोद कुमार पाण्डेय मय हमराह भारत लाल शर्मा, अनुज सिंह बृजेश यादव दुर्गा यादव,बृजेश यादव ,ब्रिजमोहन, सुमित चौधरी , चन्दन साहनी, नीलेश कुमार,रानू यादव व स्वाट टीम के उ0नि0 रितेश पाण्डेय मय हमराह ,उमेश यादव, प्रभात मौर्या ,अबू हमजा,सुनील कुमार द्वारा जलालपुर कस्बे के मालीपुर तिराहे पर मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी कर 35 जिन्दा गोवंशी पशु (गाय) जिन्हें ट्रक और पिकअप मे लादा गया था को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि पुलिस को देखकर पशु तस्कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए पशुतस्करो में ओमप्रकाश पुत्र राजाराम गुप्ता निवासी रूधौली माफी थाना मालीपुर,मो0 निसार पुत्र मुमताज निवासी बगरवारा थाना सरपतहा जिला जौनपुर,मिसम पुत्र सईद निवासी फरीदपुर थाना जलालपुर, सूरज साहू पुत्र राजाराम गुप्ता निवासी रूधौली माफी थाना मालीपुर, संजोग प्रजापति पुत्र राम अमरेश निवासी बैरागल थाना मालीपुर है। इन पशु तस्करों मे से ओम प्रकाश और सूरज दोनो इनामियां थे तथा गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांक्षित थे। दोनो के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज है।