कटेहरी अंबेडकर नगर। अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर स्थित अन्नावा बाजार में फोर लेन सड़क का कार्य चल रहा है सड़क के किनारे दोनों पटरियों पर मिट्टी खुदाई किया जा रहा है दो दिनों से बेमौसम बरसात के चलते पूरे बाजार में जल निकासी अवरुद्ध होने के कारण सड़क पर जलभराव व वही दोनों पटरिया कीचड़ से भरा पड़ा है बेमौसम बरसात से अन्नावा बाजार की स्थिति वद से वदतर हो गया है। अन्नामा बाजार के मध्य में अन्नावा श्रवण क्षेत्र पहितीपुर मार्ग तथा अन्नामा प्रहलादपटी से मरथुआ सरैया दोनों मोड पर सड़क पर जल भराव व कीचड कारण आवागमन के लिए दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है सड़क की दोनों पटरिया जेसीबी से खुदाई के कारण नालिया टूट जाने से जल निकासी पूरी तरह अवरुद्ध है
सड़क उत्तरी पटरी पर बने घरों के दरवाजों तक खुदाई से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर जलभराव व कीचड़ से पैदल वा दो चक्का वाहनों से आने जाने वाले लोग बड़े वाहनों की तेज रफ्तार के गंदे पानी सराबोर होते रहे वहीं कई लोग गिरकर चोटिल होते देखे गए। खुदाई के कारण सड़क पर दोनों पटरिया पर सब्जी ठेला चाट आदि दुकानदारों का कारोबार पूरी तरह ठप है जिससे वे भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं अन्नावा श्रवण क्षेत्र मार्ग पर स्थित दुकानदारों ने बताया कि इस सड़क पर जल निकासी के लिए दोनों तरफ नाली बना है लेकिन यहां पर तैनात सफाई कर्मी आता नहीं है कभी कभार आता है तो केवल पूर्वी पटरी का कुंडा व नाली साफ करके चला जाता है कहने पर भी पश्चिम पटरी की नाली सफाई नहीं करता है पश्चिम पटरी पर सार्वजनिक स्थल बड़ौदा यूपी बैंक है जिसके सामने की नाली साफ ना किए जाने से पूर्णतया बंद हो चुकी है जहां पर विकासखंड के अधिकारियों का आना-जाना भी लगा रहता है लेकिन वह भी मूकदर्शक बने हैं जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है