आलापुर, अंबेडकर नगर। आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पूरे क्षेत्र में असमय बारिश के होने से पूरी तरह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ था। लोग दुकानों में ग्राहकों के बिना बैठे हुए थे जो मायूस नजर आ रहे थे सबसे ज्यादा चिंता किसानों के चेहरे पर देखने को मिली। लोगों ने बताया कि बरसात होने से सरसों की फसल जो इस समय पक कर तैयार है तो कुछ किसानों का खेत में है वह फसल पूरी तरह से नुकसान हो जाएगी। सबसे ज्यादा परेशानी तंबाकू के किसानों के लिए है जो पूरी तरह से बर्बाद होने पर पहुंच गई है गेहूं की भी फसल प्रभावित होगी।ि रयाजुद्दीन फिरोज सुनील कीर्ति आदि किसानों बताया कि गेहूं की फसल पानी लग जाने से गेहूं की फसल खेत में गिर जाएगी जिससे सड़ने और उसके अंदर लगा हुआ बीज पतला हो जाने की आशंका बनी हुई हैं।