बसखारी अंबेडकर नगर। मुंह और दांत की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए लाल डेंटल क्लिनिक मसडा़ एक अच्छी खबर लेकर आया है। लाल डेंटल क्लीनिक में ओपीजी मशीन की सुविधा मरीजों के लिए शुरू कर दी गई है।जिसका शुभारंभ लाल डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉक्टर बी आर यादव , कमलेश यादव एवं वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने संयुक्त रूप से शनिवार को फीता काट कर किया। इसी के साथ लाल डेंटल क्लिनिक मसडा, मंडल स्तर पर इस मशीन की सुविधा को प्रदान करने वाला पहला क्लिनिक बन गया है।इस दौरान पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव एवं डॉक्टर बी आर यादव ने बताया कि जबड़े, दांत की नसों, टॉन्सिल, मुंह आदि की कई बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह मशीन वरदान साबित होगी। यह सुविधा अबतक शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग धनाभाव के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे थे। लेकिन कम समय और कम पैसे में लाल डेन्टल क्लिनिक ग्रामीण मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध कराएंगी। इस दौरान डॉक्टर विजय राज यादव,संदीप यादव अंकित यादव राज से सबसे गिरीश वीरू आदि लोग मौजूद रहे।
Very good Sir