अम्बेडकरनगर। लंबे समय से चल रहे जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में एक लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घायलों को इलाज के लिए सीएचसी जहांगीरगंज पहुंचाया गया,जहां गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।मामला जिले के राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत माझा कम्हरिया गांव से जुड़ा हुआ है।
बताया जाता है कि इंदौरपुर घिन्हापुर गांव निवासी इंद्राशन व रामदुलार के मध्य लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था।रविवार की देर शाम इंद्रासन के पक्ष के लोगों द्वारा विवादित खेत की जुताई की जा रही थी इसी दौरान रामदुलार एवं अन्य उनके परिवारी जन रोकने पहुंचे तो इंद्रासन के पक्ष के लोगों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया ताबड़तोड़ फायरिंग में रामदरश, मोहन,अरुण कुमार तथा सोमई, धीरेंद्र,मनीष गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां अस्पताल ले जाते समय रामदरश ने दम तोड़ दिया।पुलिस टीम ने अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।डिप्टी एसपी राम बहादुर सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।