Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
ayodhya samachar

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों व प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला शनिवार को नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय वाजिद पुर में आयोजित किया गया।

    कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष रणधीर यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रधान संघ के अध्यक्ष रणधीर यादव ने कहा कि देश के विकास में शिक्षकों के साथ ग्राम पंचायतो का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य,शिक्षा एवं रोजगार बिना कोई भी देश विकास नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक दोनों सामंजस्य बनाकर काम करें ताकि कोई भी बच्चा निःशुल्क शिक्षा से वंचित नहीं रह सके।कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजेश यादव,राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित श्वेता सिंह, मोहम्मद अलकमा, आलोक यादव, सत्यप्रकाश गुप्ता, मोहम्मद अनीस,बागीशदत्त, स्नेहलता,जमाल अख्तर, संजय सिंह, हरिश्चंद्र गौतम, आशाराम आदि ने अतिथियों का बैज अलंकृत कर स्वागत किया। कार्यक्रम की आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने बाल केंदित शिक्षा के सभी आयामों पर विस्तृत चर्चा करते  हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व निपुण भारत मिशन के लक्ष्य का स्मृति चिन्ह भेंट किया।कम्पोजिट विद्यालय जलालपुर की काजल, प्रिया,पलक, मुस्कान,बेबी हिना, शीतल, अंशिका, कुसुम ने सरस्वती वंदना एवं नृत्य पेश किया।संचालन रवि प्रकाश चौधरी ने किया।


ग्राम प्रधान एवं सभासद हुए सम्मानित


भस्मा ग्राम की प्रधान सुषमा,लाभापार के अमित गौड़, काले पुर महुअल के जेठूराम,मंगुराडिला की सुशीला देवी एवं ब्राहिमपुर के लालमन सभासद बृजेश,नरेंद्र वर्मा को विद्यालय का कायाकल्प व शिक्षकों से बेहतर सामंजस्य स्थापित करने पर सम्मानित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version