जलालपुर अंबेडकर नगर। बहन को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित भाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 12 दिसंबर को मेरी बहन को लगभग साढ़े आठ बजे शाम को थाना क्षेत्र के बीबीपुर भुसौली गांव निवासी सचिन यादव बहला फुसला कर भगा ले गया । जो सोने की जेवर भी पहन रखी थी इसके पहले भी सचिन द्वारा डरा कर मुझे जान से मारने की धमकी दे चुका है जिससे परिवार डरा और सहमा हुआ है। बहन की काफी खोजबीन की गई परंतु कहीं पता नहीं चल रहा है । पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध 137(2) 87, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।