जलालपुर अम्बेडकरनगर। जलालपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को एक किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार कर उस के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। पुलिस पकड़ में आया आरोपी जलालपुर स्थित भांग ठेके का सेल्समैन है। कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम भगवानपुर भट्ठा के पास पहुंची जहां एक संदिग्ध व्यक्ति को हाथ में झोला लिए हुए खड़ा देखा । जिसे पकड़कर पूछताछ व तलाशी ली गयी। तो उस ने अपना नाम प्रेमचंद उर्फ दासु निवासी ग्राम रुकुनपुर कासिमपुर बताया । पकड़े गये प्रेमचंद के हाथ में लिए गये थैले के बारे में जब पूछा गया तो उस ने बताया कि इस में गांजा है जिस को मैं मुहल्ला पश्चिम तरफ पुरानी सब्जी मंडी जलालपुर स्थित भांग के ठेके पर पुड़िया बना कर ग्राहकों को चोरी से बेचता हूं। इस भांग के ठेके पर मैं सेल्समैन हूं।जो शेष बच गया था उस को मैं घर लेजारहा हूं।इस दौरान तहसीलदार जलालपुर पद्मेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच आये जिन की मौजूदगी में तलाशी ली गयी तो उस के झोले से गांजा बरामद हुआ जिस का वजन एक किलो 312 ग्राम था। जिस के विरुद्ध एंनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया