बसखारी अंबेडकर नगर। खेत में सिंचाई के लिए लगाये मोटर चोरी के मामले में वांछित एक अभियुक्त को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से चोरी किया गया मोटर भी बरामद करने का दावा किया है। मिली जानकारी के अनुसार बसखारी थाने में तैनात उप निरीक्षक कृपा शंकर यादव अपने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ रविवार को क्षेत्र में गस्त पर निकले थे। इसी बीच उप निरीक्षक को मुखबिर के द्वारा हरैया बाईपास पर एक व्यक्ति के संदिग्ध रूप से होने की सूचना मिली। जिस पर हमराही पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर उपनिरीक्षक ने घेराबंदी करते हुए एक युवक को धर दबोचा। पुलिस की गिरफ्त में आए युवक की पहचान राहुल प्रजापति पुत्र फूलचंद निवासी दशरैचा थाना बसखारी के रूप में हुई है। जिसके पास से बसखारी पुलिस चोरी किया गया मोटर भी बरामद करने का दावा किया गया है। बता दें कि दशरैचा निवासी रमेश कुमार के खेत में सिंचाई के लिए लगाया गया मोटर चोरी चल गया था ।जिस मामले में बसखारी पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर चोरी का पर्दाफाश करने के प्रयास में जुटी हुई थी। जिसमें रविवार को पुलिस को यह सफलता मिली है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।