अंबेडकर नगर। विद्यालय की प्रबंध समिति पर कब्जे को लेकर षडयंत्र पूर्वक कूट रचित प्रपत्र तैयार करने, ऑफिस के बाहर कागजातों को फाड़ने तथा अभद्रता करते हुए धमकी देने के मामले में न्यायालय के आदेश पर नौ लोगों के विरुद्ध अकबरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर बाजार के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। छाया पाण्डेय पत्नी अंजनी कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम व पोस्ट सुरहुरपुर उपरोक्त विद्यालय को संचालित करने वाली शिक्षा प्रसार समिति की प्रबंधक है। प्रबंधक छाया पांडे ने पुलिस को तहरीर देते हुए प्रबंधक बनने की लालसा रखने वाले अनूप कुमार पाण्डेय, अरिहंत पाण्डेय, अंगद तिवारी, चिंतामणि मिश्रा समेत नौ लोगों पर कूट रचित प्रपत्र तैयार कर प्रबंध समिति पर कब्ज़ा करने, विद्यालय के पठन- पाठन, व संचालन में अवरोध उत्पन्न करने, तथा बीते 29 नवम्बर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अकबरपुर पहुंचने पर गाली गलौज करते हुए हमला करने का आरोप लगाया। तत्समय प्रबंधक ने इसकी सूचना अकबरपुर कोतवाली में दी थी, किन्तु पुलिस द्वारा कोई करवाई नहीं की गयी, जिससे महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा तहरीर भेजी गयी किन्तु वहाँ भी कोई सुनवाई नहीं की गयी। कार्यवाही न होने से आहत महिला ने थकहार न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और अंततः न्यायालय के आदेश पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा।