अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने बताया कि आगामी 03 मार्च को पूर्व की भॉति रंगभरी एकादशी के अवसर पर अयोध्या के विभिन्न मठ-मंदिरो व हनुमान मंदिर से साधू-संतो व नागाओ का एक जलूस निकाला जायेगा जो पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित मिश्रित आवादी के क्षेत्र हैबतपुर, हलकारा का पुरवा, टेढ़ी बाजार, दोराही कुऑ, कटरा, होते हुए अबीर गुलाल खेलते हुए भ्रमण करके जलूस के उद्गम स्थल हनुमानगढ़ी मंदिर पहुॅचकर लगभग सांय 05 बजे समाप्त होगा।
इसी दिन नाका हनुमानगढ़ी के महन्त रामदास के देखरेख में फतेहगंज स्थित श्री राम जानकी मंदिर से सांय 04 बजे एक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो नाका मकबरा होते हुए नाका हनुमानगढ़ी पहुॅचकर समाप्त होगी तथा सायं 07 बजे से सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। सम्पूर्ण कार्यक्रम को देखते हुए नगर क्षेत्र में शांन्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से 04 मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी लगायी गयी है जो संबंधित पुलिस अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर शांन्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे।