जलालपुर अंबेडकर नगर । शिक्षा विभाग के लाख प्रयास के वावजूद भी क्षेत्र में कई विद्यालय बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे है जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने ऐसे विद्यालय को कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है । नोटिस में लिखा है कि यदि भविष्य में ऐसे विद्यालय संचालित होते पाए गए तो शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना लगा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने बताया कि स्व रामआसरे पब्लिक स्कूल लखनिया , नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी रामपुर चांडीडीहा, अर्जुन पब्लिक स्कूल/ स्मार्ट कैरियर पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर, श्री राम शिक्षण संस्थान पट्टी मुईय्यन, मां सरस्वती पब्लिक स्कूल रहीमपुर पट्टी चौराहा, जी डी एकेडमी ताहापुर मालीपुर, मदरसा रजिया टड़वा सिसारा, श्रीराम लाल चिल्ड्रन एकेडमी रूढ़ा धमरूआ, बगैर पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित हैं।
उक्त विद्यालय को भविष्य में संचालित होते पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी हैऔर कहा यदि भविष्य में स्कूल संचालित हो जाए पाए जाते हैं तो जुर्माना लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।