Sunday, May 25, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यानोडल अधिकारी खेम पाल सिंह ने किया अयोध्या में विभिन्न योजनाओं का...

नोडल अधिकारी खेम पाल सिंह ने किया अयोध्या में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण


अयोध्या। जिले के नोडल अधिकारी एवं विशेष सचिव परिवहन विभाग खेम पाल सिंह ने शनिवार को जनपद के बीकापुर विकासखण्ड में शासन की विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण की शुरुआत खिद्दिरपुर स्थित गौ-आश्रय स्थल से हुई, जहां कुल 99 गौवंश संरक्षित पाए गए। इनमें 55 नर एवं 44 मादा गौवंश शामिल हैं। चार बीमार गौवंशों का उपचार चल रहा है। गौशाला में लगभग 40 क्विंटल भूसा संग्रहित है। नोडल अधिकारी ने इयर टैगिंग अधूरी पाए जाने पर शेष गौवंशों की टैगिंग कराने और चारा उत्पादन हेतु चारागाह भूमि पर बाजरा व नेपियर घास उगाने के निर्देश दिए। केयर टेकरों द्वारा बकाया मानदेय की बात उठाई गई, जिस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

इसके बाद ग्राम बेनीपुर में “हर घर जल योजना” का निरीक्षण किया गया। यहां 782 घरों में से 585 घरों को कनेक्शन दिया जा चुका है, जबकि शेष 197 घरों में 15 जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। पानी की गुणवत्ता का परीक्षण स्वयं नोडल अधिकारी ने नल से पानी पीकर किया और संतोष व्यक्त किया। जल सखी से बातचीत कर उन्होंने ग्रामीणों को साफ जल के प्रति जागरूक करने की सलाह दी एवं पोर्टल रिपोर्टिंग के लिए प्रशिक्षण के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के स्कूल, अस्पताल, पशु चिकित्सालय, तालाब आदि की जानकारी ग्रामीणों से ली गई। ग्रामीणों ने इंटर कॉलेज, बारात घर और अंत्येष्टि स्थल की मांग रखी, जिस पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अंत में नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन 14 कोसी परिक्रमा मार्ग और धर्मपथ का निरीक्षण किया। भीखापुर और कुशमाहा के निकट कार्य की गुणवत्ता की जांच की गई। धर्मपथ में रोशनी और हरियाली की व्यवस्था पर संतोष जताते हुए पौधों की सिंचाई हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments