जलालपुर अंबेडकर नगर। मनुष्य को अपने जीवन में सतत नेकी के कार्य करने चाहिए जिससे मानव जीवन सफल हो सके। नेक कार्य से समाज मे मान और सम्मान की प्राप्ति होती है। उक्त बातें जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने नगर के यादव चौराहा पर नेकी की दीवार के बैनर तले आयोजित कंबल व वस्त्र वितरण कार्यक्रम में कहा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन केयर इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष इसहाक अंसारी व सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सिंह के द्वारा कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मनुष्य को हमेशा परोपकार की भावना रखनी चाहिए आज भी समाज में बहुत से लोग गरीब, अनाथ व असहाय है जिन्हें इन संस्था द्वारा ठंडी से बचाव के लिए वस्त्र वितरित किए गए यह समाज के लिए एक सराहनीय कार्य है ऐसे कार्य लोगों को समय-समय पर करना चाहिए। कार्यक्रम मे सैकड़ो अनाथ, वृद्ध,महिलाओं, बेसहारा व बच्चों को ठंड से निजात के लिए वस्त्र वितरित किया गया। इस मौके पर यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक शहंशाह राव, अरुण कुमार सिंह ,सोनू गौड़ समेत तमाम लोग मौजूद रहे।