Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

0

अंबेडकरनगर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अंबेडकर नगर इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह के नेतृत्व में महानिदेशक ,स्कूल शिक्षा ,उत्तर प्रदेश को संबोधित शिक्षक समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिया गया। ज्ञात हो कि पूर्व में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए ज्ञापन के क्रम में गुरूवार को पुरानी पेंशन बहाल किए जाने ,केंद्र की भांति पेंशन मेमोरेंडम के क्रियान्वयन , शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, प्रति वर्ष नियमित स्थानांतरण हेतु निष्पक्ष एवं पारदर्शी नीति बनाकर स्थानांतरण निर्धारित समय में किए जाने ,पदोन्नति पर न्यूनतम वेतनमान 17 140 और 18150 दिए जाने, कमपोजिट /उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषय वार शिक्षकों की नियुक्ति, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति ,प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतन दिए जाने, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों की मानदेय वृद्धि किए जाने, प्रतिकर अवकाश, हाफ डे लीव , उपार्जित अवकाश एवं पितृ विसर्जन ,नवरात्रि के प्रथम दिवस ,दुर्गा अष्टमी एवं धनतेरस का अवकाश दिए जाने, रसोइयों को 11 माह का मानदेय दिए जाने, विभागीय सूचनाओं के संग्रह एवं प्रेषण के लिए संविदा कर्मी की नियुक्ति किए जाने, विद्यालय की सुरक्षा के लिए चौकीदार की नियुक्ति किए जाने संबंधी 22 सूत्री मांगों का मांग पत्र ज्ञापन के रूप में दिया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जिला संयोजक दिनेश नारायण सिंह , सहसंयोजक कमलेश कुमार , जिला उपाध्यक्ष शिव नारायण विश्वकर्मा,जिला कोषाध्यक्ष गिरिजेश चंद्र श्रीवास्तव , जिला मंत्री राधेश्याम विश्वकर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष गण टांडा निमेश जायसवाल, बसखारी सुनील कुमार सिंह, रामनगर जयप्रकाश वर्मा, ब्लॉक महामंत्री गण टांडा ओम प्रकाश वर्मा , बसखारी लालमन यादव , बसखारी उपाध्यक्ष श्रीमती नीता सिंह, नरसिंह नारायण मिश्र ,  सालिकराम यादव , श्याम सुंदर वर्मा , विनोद कुमार वर्मा , प्रवीण कुमार पांडे, सुमित सिंह आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version