Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर तक्षशिला मे राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का हुआ आयोजन

तक्षशिला मे राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का हुआ आयोजन

0
ayodhya samachar

अम्बेडकर नगर । नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय तक्षशिला अकादमी,में गुरुवार को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया ,जिसमें नगर के कई विद्यालय आदर्श जनता बालिका इन्टर कॉलेज टाण्डा, जी.आई.सी. अकबरपुर, मो0 शफी नेशनल इन्टर कॉलेज हँसवर, विवेकानंद शिशु सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एन.टी.पी0सी. टाण्डा, राम बाबा विद्यामंदिर इन्टर कॉलेज अकबरपुर, फातिमा बालिका इन्टर कॉलेज, अमर गाँधी इन्टर कॉलेज जलालपुर, पी.बी. इन्टर कॉलेज दुल्लापुर, एन.डी. इन्टर कॉलेज जलालपुर, जी. आई. सी. एन. टी. पी. सी. एवं सेण्ट जोसेफ हाईस्कूल जाफरगंज ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज गिरि रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि ने  दीप प्रज्ज्वलित कर किया,इसके पश्चात बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके कार्यक्रम को और भी रोचक बनाया। मुख्य अतिथि अपने भाषण में बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्द्धन किया। इसके पश्चात तक्षशिला अकादमी तथा अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ अपना-अपना परियोजना कार्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर सभी छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। बाद में सभी बाल वैज्ञानिक प्रतिभागियों को उनका परिणाम बताया गया तथा उन्हें प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक  सर्वदानन्द तिवारी एवं सभी विज्ञान अध्यापकों के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन  हुआ।

विद्यालय के प्रबंधक रितेश पाण्डेय सांसद ने बाल वैज्ञानिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम मे  जगप्रकाश विश्वकर्मा आयकर अधिकारी, ज्योति वर्मा जिला युवा विकास अधिकारी, प्रवीण कुमार गुप्ता यूथ आई कॉन अम्बेडकर नगर, निरंजन लाल जिला समन्वयक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, श्रीमती तारा वर्मा प्रधानाचार्य जी. जी. आई. सी एवं तक्षशिला अकादमी के प्रधानाचार्य अभिषेक तिवारी  उपस्थित रहे। अभिषेक तिवारी ने सभी अतिथियों को अपने हाथों से एक-एक पौधा देकर उनका स्वागत किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version