Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल का राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल का राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

0

अयोध्या। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल का राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन जगतगुरु तपस्वी छावनी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीमा रानी सिंह रही। कार्यक्रम उपस्थित लोगों तिलक लगाने के उपरांत पूजन व बन्दना से आरम्भ हुआ। कार्यक्रम की प्रस्तावना को संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष विपिन खुराना ने सभी को सुनाया। संचालन एडवोकेट स्नेहा सागर मिश्रा व राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण भूमि मुक्ति ने किया।

कार्यक्रम में प्रस्ताव पारित किया गया कि दिसंबर में जंतर मंतर पर गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध ,वक़्फ़ बोर्ड तथा मुस्लिम पर्सनल लॉ को तत्काल को खत्म कराने के लिए सांकेतिक धरना दिया जाएगा। अगर इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो एक बड़े आंदोलन करने को संगठन बाध्य होगा ।

 बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि वक्फबोर्ड तत्काल खत्म करके वक्फबोर्ड की जमीनों को गरीबों में वितरित किया जाय। क्योंकि वक्फबोर्ड की जमीनों पर केवल 2 प्रतिशत उच्च जाति के मुसलमानो का कब्जा है। देश में सेना और रेलवे के बाद दूसरा सबसे बड़ा जमीनों का मालिक वक्फबोर्ड है । वक्फबोर्ड का रकबा बिगत 13 सालों में दो गुना हो चुका है जो उनके संवैधानिक अधिकारो के तहत कभी भी संभव नहीं है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को खत्म किया जाए जो संविधान के मूल आत्मा के खिलाफ है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि संगठन के उद्देश्य गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।  कृष्ण जन्म भूमि तथा काशी विश्वनाथ से अतिक्रमण मुक्त किया जाय। सभी मन्दिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाय तथा वैदिक बोर्ड का गठन किया जाय। देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। इन विषयों पर संगठन लगातार संघर्ष करता रहेगा जब तक यह सारी मांगे पूरा नहीं हो जाती तब तक संगठन इसके लिए लड़ता रहेगा।

युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश पाटिल जी ने कहा कि देश के युवाओं को लेकर एक बड़े संघर्ष की तैयारी में हम लगे हैं क्योंकि यह देश हिंदुओं का है सनातन का है और सनातन के साथ किसी प्रकार का विश्वास घात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरियाणा प्रदेश के प्रभारी मुकेश नाथ जी महाराज ने कहा साधु संतों ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल के साथ इस लड़ाई में पूर्ण भागीदारी का निर्णय लिया है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र तिवारी ने कहा कि आज देश-विदेश की स्थितियों को देखने के बाद सनातन की रक्षा के लिए अगर हर युवा कटिबद्ध नहीं है तो कम से कम हर घर से एक युवक को कार्य करना ही होगा।

    श्याम बिहारी दिनकर ने कहा कि जंतर मंतर पर दिल्ली से सटे हरियाणा राजस्थान तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को तिथि की घोषणा होते ही सांकेतिक धरने के लिए तैयार रहना चाहिए।

गोवा प्रदेश प्रमुख नितिन फल देसाई ने कहा गोवा की स्थिति बहुत भयावह है गौ हत्या वहां पर आम बात है श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल गोवा में एक बड़े आंदोलन की तैयारी में लगी है ।

डॉ निलेन्द्र गौतम ने कहा श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल की आज की परम आवश्यकता बताते हुए कहा की जमीन पर जिस तरह से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल कार्य कर रहा है निश्चित तौर पर सनातन के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है।

कार्यक्रम में करपात्री जी महाराज बिहार युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष आंचल मिश्रा गंगानाथ शास्त्री उत्तर प्रदेश सह संगठन मंत्री केपी अखंड प्रताप सिंह, राहुल श्रीवास्तव, संजय सिंह , सचिन, मुरारी लाल, मनोज जांगड़ा , आभा गोयल, राघवेंद्र त्रिपाठी, आदित्य सिंह, शाहिद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version