Thursday, May 9, 2024
HomeNewsसांसद रीतेश पाण्डेय ने बसपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, भाजपा...

सांसद रीतेश पाण्डेय ने बसपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं रीतेश


अम्बेडकर नगर। सांसद रितेश पांडे ने बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने फेसबुक व एक्स पर इसकी जानकारी दी है। रितेश पांडे के इस्तीफा देते हैं राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है, उनके भाजपा में जाने की संभावनाओं को बल मिल रहा है। चर्चा है कि वह आज दिल्ली में भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। रीतेश पाण्डेय की भाजपा से बढ़ती नजदीकियों की चर्चाएं पूर्व से शुरु हो चुकी थीं।
रितेश पांडे ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि उन्हें लंबे समय से पार्टी की बैठकों में बुलाया नहीं जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा
है।शीर्ष पदाधिकारियों से संपर्क के लिए, भेंट के लिए अनगिनत प्रयास किये, लेकिन उनका कोई परिणाम नहीं निकला। पार्टी को मेरी सेवा और उपस्थिति की अब आवश्यकता नहीं रही। रितेश पाण्डेय ने 2012 में पहली बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जलालपुर विधान सभा से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2017 में पुनः पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया और वे चुनाव जीत कर पहली बार विधायक बने। 2019 में हुए लोक सभा चुनाव में सपा बसपा के गठबंधन के चलते यह सीट बसपा के खाते में चली गई। बसपा ने रितेश पाण्डेय को उम्मीदवार बनाया जिसमें रितेश पाण्डेय ने भाजपा के मुकुट बिहारी वर्मा को हराकर सांसद बन गए थे। रीतेश पाण्डेय के पिता राकेश पाण्डेय वर्तमान में जलालपुर विधान सभा से सपा के विधायक है। वह पूर्व में सांसद व विधायक रह चुके हैं।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments