Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सांसद बृजभूषण सिंह ने अयोध्या पहुंचकर स्वामी हर्याचार्य काे दी श्रद्धांजलि

सांसद बृजभूषण सिंह ने अयोध्या पहुंचकर स्वामी हर्याचार्य काे दी श्रद्धांजलि

0

अयोध्या। रामनगरी की प्रतिष्ठित पीठ श्रीहरिधाम गाेपाल मंदिर, रामघाट के पूर्वाचार्य जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हर्याचार्य महाराज काे 15वीं पुण्यतिथि पर संताें ने शिद्दत से याद किया। शुक्रवार मंदिर प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा आयाेजित हुई। श्रद्धांजलि सभा में अयोध्याधाम के विशिष्ट संत-महंत व गणमान्य जनाें ने साकेतवासी महंत के चित्रपट पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। संताें ने पूर्वाचार्य के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश भी डाला। इस अवसर पर श्रीहरिधाम गाेपाल मंदिर के वर्तमान पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामदिनेशाचार्य महाराज ने कहा कि उनके गुरूदेव अप्रतिम प्रतिभा के धनी संत थे। विद्वता में उन्हें महारथ हासिल था। उनकी गणना विद्वान संताें में हाेती थी। वह गाै और संत सेवी रहे। उन्होंने आश्रम का सर्वांगीण विकास किया। गुरूदेव के पदचिंहाें चलकर मैं आगे बढ़ रहा। साथ ही साथ मंदिर के उत्तराेत्तर विकास में कृत-संकल्पित भी हूं। जहां गाै, संत, विद्यार्थी व अतिथि सेवा सुचार रूप से चल रही है। गुरूदेव की देन है कि आज मठ की गणना अयाेध्यानगरी के प्रमुखतम पीठाें में हाेती है। मंदिर में सभी उत्सव, समैया और त्याैहार परंपरागत रूप से मनाया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में मठ से जुड़े हुए शिष्य-अनुयायी, परिकर सम्मिलित होकर अपना जीवन धन्य बनाते हैं। जगतगुरु स्वामी रामदिनेशाचार्य ने पधारे हुए संत-महंत, विशिष्टजनाें का स्वागत-सत्कार किया। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालाें में दशरथ महल विंदुगाद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य, मणिरामदास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, दिगंबर अखाड़ा महंत सुरेश दास, रामवल्लभाकुंज अधिकारी राजकुमार दास, कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, नाका हनुमानगढ़ी महंत रामदास, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, बड़ाभक्तमाल महंत अवधेश दास, संकटमोचन सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास, महंत रामभूषण दास कृपालु, महंत जनार्दन दास, भाजपा नेता विकास सिंह, महंत बलराम दास, हेमंत दास, डॉ. सुनीता शास्त्री, पहलवान राजेश दास, महंत आशुतोष दास, महंत गिरीश दास, महंत गणेशानंद दास, स्वामी छविरामदास, महंत कमलादास, महंत पवन दास, महंत मनीष दास, महंत शशिकांत दास, प्रियेश दास, महेंद्र त्रिपाठी आदि रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version