Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या 2.26 करोड़ की छः सड़कों का प्रभारी मंत्री व उद्यान मंत्री ने...

2.26 करोड़ की छः सड़कों का प्रभारी मंत्री व उद्यान मंत्री ने किया शिलान्यास

0

◆ प्रमाण पत्र देकर किसानों को किया गया सम्मानित


कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के सिंधारी बाजार में जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात  दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डी परिषद कृषि उत्पादन समिति अयोध्या क्षेत्र के अन्तर्गत सम्पर्क मार्ग की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। उद्यान विभाग के अन्तर्गत वृक्ष वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये गये, जिसका मंत्री द्वारा अवलोकन किया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है, जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है। योजना से वंचित पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण भी कराया जा रहा है। साथ ही साथ आधार कार्ड बनाने हेतु भी स्टाल लगाया गया जिससे पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के लिए रोजगार के नये नये अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है और जनपद अयोध्या में इसी माह मुख्यमंत्री द्वारा एक बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला। पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से जनपद के किसान लाभान्वित हो रहे है।

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आम जन से अपने खेतों में परम्परागत खेती के साथ साथ व्यवसायिक खेती जिसमें स्ट्राबेरी, विभिन्न प्रकार के फूल सहित अन्य व्यवसायिक खेती के बारे में उद्यान विभाग से जानकारी लेते हुये इसे किसानों को अपनाने हेतु प्रेरित किया और कहा कि इससे किसानों की आय में कई गुना की वृद्वि होगी। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाये जिससे इसका लाभ शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को उपलब्ध हो सकें।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया सरकार की नीतियों की जानकारी दी। इसके साथ ही साथ आये हुए अतिथियों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इसके उपरांत दोनों मंत्री द्वारा वहां उपस्थित ग्रामीणों को पौधों का वितरण किया गया । योजनाओं से लाभान्वित किसानों को मंत्री द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

       इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भाजपा नेता विजय बहादुर,  कुमारगंज मंडल अध्यक्ष बंशी धर शर्मा, अनित सिंह, सहित स्थानीय किसान उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version