जलालपुर अम्बेडकरनगर। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर जलालपुर उपजिलाधिकारी के अध्यक्षता में तहसील सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम सभा व नगरीय क्षेत्र आदि के टीकाकरण का कार्य किया जाना है। बैठक में निर्देशित करते हुए उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा संचारी रोग की रोकथाम के प्रति नागरिकों को जागरूक करें ताकि रोगों को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत गर्भवती व पांच वर्ष आयु के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही क्षय रोग के जड़ से खात्मे के लिए नागरिकों के बलगम की जांच कराकर उन्हें नियमित दवाई दें ताकि क्षय रोग से मुक्ति मिल सके। आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं एएनएम के सहयोग से सभी छोटे बच्चों को डीयू लिस्ट बनाकर टीकाकरण किए जाने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में आए कर्मियों ने ब्लॉक भियांव के चैनपुर तिरवाह में लगभग 17 परिवार टीकाकरण न कराए जाने की बात सामने आई। जिस पर जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने गांव के संभ्रांत नागरिकों, ग्राम प्रधान, कोटेदार आदि से टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में बात कर प्रोत्साहित करने की अपेक्षा की। जिससे ऐसे गंभीर बीमारी को खत्म किया जा सके।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी बाल विकास परियोजना अधिकारी जलालपुर जलालपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार वर्मा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर वागेश सिंह अन्य अधिकारी मौजूद रहे।